Sunday 19 August 2012

बेटी पर ध्यान दो




क्लास में टीचर ने चिंपू से पूछा: जार्ज बुश कौन हैं...?
चिंपू: पता नहीं...
टीचर ने फिर से पूछा: बिल क्लिंटन कौन हैं...?
चिंपू: पता नहीं जी...

टीचर गुस्से से: कभी पढ़ाई पर ध्यान दो तो पता चले...

चिंपू ने कुछ सोच कर पूछा : बिल्लू, रॉकी और मोहन कौन हैं?
टीचर: पता नहीं?
चिंपू: कभी बेटी पर ध्यान दो तो पता चले...।


लुटी हुई इज्जत के साथ किसान शहर से गांव लौटा। गांव वालों ने पूछा - क्या हुआ। 

किसान बोला - शहर में गेहूं बेचने गया था। आवाज लगा रहा था, गेहूं ले लो, गेहूं ले लो। कमीनों ने समझा, 'गे' हूं, ले लो और.....।

अपनी माशूका के नखरों से परेशान प्रेमी प्रेमिका से बोला - समझ में नहीं आता, लड़कियां इतना फैशन क्यों करती हैं?
प्रेमिका इतराते हुए बोली - इतना भी नहीं जानते? अरे बाबा, जाल जितना ज्यादा खूबसूरत होता है, पंछी उतने ही ज्यादा फंसते हैं।


डॉक्टर प्रेमसुख ने एक औरत को सड़क पर जाते हुई देखकर, अपने मित्र से कहा - यह है मेरी प्रेमिका! मैं उससे पिछले कई सालों से प्रेम करता आ रहा हूं।
मजाकिया स्वर में मित्र ने कहा - तो फिर, आप इसके साथ शादी क्यों नहीं कर लेते?
डॉक्टर प्रेमसुख ने जवाब दिया - यार! यह मेरी सबसे मालदार मरीज है। यह लगातार पिछले कई सालों से मुझसे इलाज करा रही है।


घोंचूजी एक बार अपनी पत्नी के लिए शॉपिंग करने गया। 
एक दुकान पर पहुंचा और बोला, 'ज़रा लेडीज़ ग्‍लव्‍स दिखाइये।'
सेल्‍सगर्ल ने पूछा, 'साइज क्‍या है।'
घोंचूजी बोला, 'साइज नहीं पता।'
सेल्‍सगर्ल बोली, 'कोई बात नहीं आप मेरे साइज से अंदाजा लगा लीजिए।'
सेल्‍सगर्ल ने एक सेट ग्‍लव्‍स निकाले और पहन कर दिखाए और बोली 'ये देखिए चलेगा क्‍या।'
हां चलेगा, अब जरा अंडरगार्मेंट्स भी दिखा दीजिए। 


टीचर- सिंधु घाटी सभ्यता क्या है? 
चिंपू- पता नहीं। 
टीचर- ज़ोर से बोलो। 
चिंपू- जय माता दी। 


अंग्रेज भारत घूमने आया। उसे रात में बहुत मच्छर काट रहे थे। उसने गुस्से में सारी लाइट बंद कर दी। 
तभी कमरे में जुगनू आया। 
अंग्रेज - ओह नो! इंडिया का मच्छर टॉर्च लेकर मुझे ढूंढ रहा है।

No comments:

Post a Comment