Saturday, 30 March 2013

परेशान मनमोहन जी

Free Website, Free Promotion
www.marketregistration.com


दिग्विजय- क्या हुआ मनमोहन जी, क्यों परेशान हैं?

मनमोहन- 2 G, 3 G, LPG, CAG, राहुल जी, सोनिया जी... मेरा तो दिमाग खराब हो गया है जी। समझ नहीं आ रहा कि यह मैं कहां फंस गया जी।

Saturday, 23 March 2013

सचिन की सक्सेस का राज

Free Website, Free Promotion
www.marketregistration.com


सचिन तेंडुलकर की सक्सेस का राज जानते हैं?
अगर नहीं, तो अब जान लीजिए!
.
.
सचिन की मां का नाम है 'रजनी' तेंडुलकर और...
...उनके कोच का नाम है रमा'कांत'।

क्या अब ज्यादा कुछ कहने की जरूरत है?

Friday, 22 March 2013

डॉक्टर की फीस

Free Website, Free Promotion
www.marketregistration.com


बंता (डॉक्टर से): आपकी फीस कितनी है?
डॉक्टर: पहली बार 100 रुपए और दूसरी बार फ्री।
बंता: अच्छा, तो मैं दूसरी बार आया हूं।
डॉक्टर: तो फिर आप वही दवा जारी रखो, जो मैंने पहली बार दी थी।

Thursday, 21 March 2013

गरीब गया लालू के पास

Free Website, Free Promotion
www.marketregistration.com

एक बार एक गरीब लालू के पास जाता है और कहता है, 'आपके पड़ोसी ने मुझे पेट भरकर खाना खिलाया है। आप भी कुछ खिलाओ।'
लालू: अच्छा, बस इतनी सी बात! यह लो हाजमोला।

Tuesday, 19 March 2013

सास की पिटाई

Free Website, Free Promotion
www.marketregistration.com


नौकरानी (प्रीतो से): मेमसाब, गजब हो गया! पड़ोस की तीन औरतें मिलकर आपकी सास को बहुत पीट रही हैं।

प्रीतो भागी-भागी नीचे गई और चुपचाप तमाशा देखने लगी...

नौकरानी (हैरानी से): आप मदद करने क्यों नहीं जा रहीं?

प्रीतो: मुझे लगता है, तीन काफी हैं!

Monday, 18 March 2013

संता को चाहिए बदला

Free Website, Free Promotion
www.marketregistration.com

संता (कोर्ट में जज से): आज तक मेरी इतनी बेइज्जती कभी नहीं हुई। मेरी पड़ोसन ने मुझे नहाते हुए देख लिया!
जज: तो तुम क्या चाहते हो?
संता: बदला।

Saturday, 16 March 2013

मनमोहन ने दिया करारा जवाब

Free Website, Free Promotion
www.marketregistration.com

एक बार मनमोहन से ओबामा बोले: हमारे पास मडॉना, जूलिया, शकीरा जैसे बॉम हैं। तुम्हारे पास क्या है?

इस बार मनमोहन ने भी मस्त करारा जवाब दिया।
मनमोहन बोले...
.
.
.

हमारे पास इमरान हाशमी जैसे बॉम डिफ्यूज़र हैं!

Friday, 15 March 2013

जाम हुआ डॉक्टर का टॉइलेट

Free Website, Free Promotion
www.marketregistration.com

एक डॉक्टर की रात को अचानक नींद खुली। उसने देखा कि उसका टॉइलेट पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है।

उसने अपनी पत्नी से कहा: मैं अभी सीवर ठीक करने वाले को बुलाता हूं।
पत्नी: इतनी रात को तीन बजे मत बुलाओ उसे।

पति: मैं तो बुलाऊंगा। हम भी तो जाते हैं रात को, अगर किसी मरीज को जरूरत पड़े।

डॉक्टर ने सीवर ठीक करने वाले को फोन किया और उसे तुरंत आने को कहा।
डॉक्टर ने उससे भी वही कहा, जो अपनी पत्नी से कहा था कि अगर रात को किसी मरीज को जरूरत पड़े, तो वह उसे तभी देखने जाते हैं।

थोड़ी देर में सीवर ठीक करने वाला नींद में आंखें मसलता हुआ आया...

उसने टेबल पर पड़ीं डॉक्टर की कुछ टैबलेट्स उठाईं और टॉइलेट में डाल दीं।
फिर डॉक्टर से कहा: अगर कोई फर्क न पड़े, तो सुबह फिर से मुझे कॉल करना!

Thursday, 14 March 2013

नासा ने मन्नू को भेजा चांद पर

Free Website, Free Promotion
www.marketregistration.com

नासा ने मन्नू को चांद पर भेजने का फैसला किया।
मगर मन्नू आधे रास्ते से ही वापस आ गए।
.
.
.
मन्नू ने कहा: आज तो अमावस्या है, चांद तो होगा ही नहीं!

Wednesday, 13 March 2013

जुड़वां बच्चे

Free Website, Free Promotion
www.marketregistration.com

दो वकील बहुत गहरे दोस्त थे वे दोनों साझेदार थे और अपनी हर चीज को बांटते थे यहां तक की अपनी सेक्त्रेटरी को भी!
एक दिन सेक्त्रेटरी ने बताया कि वो गर्भवती हो गयी है उन दोनों ने उसे कहा कि वो चिंता न करे वे दोनों इसका पूरा खर्चा उठाएंगे और उसे अपने बच्चे की तरह पालेंगे जब बच्चा पैदा हो जायेगा उसके बाद का सारा खर्चा भी हम ही उठाएंगे! प्रसव का दिन आ गया दोनों ही वकील अस्पताल में वेटिंग रूम में इन्तजार कर रहे थे!
आखिरकार एक बोल पड़ा यार मुझसे यहां इन्तजार नहीं होता मैं नीचे जाकर कार में बैठ रहा हूं अगर बच्चा पैदा हो जाये तो जल्दी से आकर मुझे बताना!
उसके दोस्त ने कहा ठीक है कोई एक घंटे के बाद उसका साथी मुहं लटकाए हुए उसके पास पहुंचा!
उसने पूछा क्या हुआ?
उसके दोस्त ने कहा जुड़वां बच्चे हुए थे पर मेरे वाला मर गया! 

Sunday, 10 March 2013

एक बार पप्पू अपनी क्लास टीचर के पास गया ...

Free Website, Free Promotion
www.marketregistration.com

एक बार पप्पू अपनी क्लास टीचर के पास गया और उससे बोला, मैडम जी एक बात पूछूं?
शिक्षिका- हां बेटा पप्पू बोलो।
पप्पू- मैडम जी मैं आपको कैसा लगता हूं?
शिक्षिका ने मुस्कुराते हुए पप्पू के गाल को थपथपाया और बोली, बहुत ही प्यारे लगते हो।
यह सुन पप्पू ने अपने साथ बैठे लड़के को कोहनी मारी और बोला, बोला था ना लाइन मारती है।